इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने दावा किया है कि हमास के आतंकवादी स्वीडन में उसके देश के दूतावास पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं। इसे हमास के यूरोप में विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है। दिसंबर में ही स्वीडन ने कई संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी, जो किसी खास जगह पर हमले की योजना बना रहे थे। स्वीडन के अलावा, डेनमार्क और जर्मन अधिकारियों ने भी कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनका संबंध हमास से बताया गया था। इन गिरफ्तारियों के बाद इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने स्वीडन में एक कथित हमास नेटवर्क के सदस्य का भी नाम लिया। हालांकि, मोसाद ने यह नहीं बताया कि हमास का वो सदस्य हिरासत में है या नहीं।
मोसाद के इस दावे पर हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मोसाद का कहना है कि उसकी नीति इजरायल, कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी सहित उन सभी क्षेत्रों पर हमले सीमित करने की थी जहां वह फिलिस्तीनी राज्य चाहता है। स्टॉकहोम में स्वीडन विदेश मंत्रालय ने इजरायल के दूतावास की खास सुरक्षा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मंत्रालय ने सिर्फ इतना कहा कि “स्वीडन विदेशी मिशनों की सुरक्षा के लिए वियना कन्वेंशन के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को बहुत गंभीरता से लेता है।”
मोसाद ने बयान में क्या कहा – मोसाद के बयान में कहा गया है कि एक बहुराष्ट्रीय जांच से जानकारी मिली है कि हमास नेटवर्क ने लेबनान में एक समूह कमांड पोस्ट से आदेश लिया था और उसका “स्वीडन में इजरायली दूतावास पर हमला करने, पैराग्लाइडर खरीदने और यूरोप में आपराधिक समूहों के सदस्यों को सक्रिय करने का इरादा था।” हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अपने मल्टी डायमेंशनल हमले के हिस्से के रूप में पैराग्लाइडर का इस्तेमाल किया, जिससे गाजा युद्ध शुरू हो गया। इससे पहले किसी आतंकवादी समूह ने हमलों के लिए कभी पैराग्लाइडर का इस्तेमाल इतने बड़े पैमाने पर नहीं किया था।