Wednesday , August 6 2025 10:50 PM
Home / News / हमास का नया चीफ याह्य सिनवार, जो खुद को मानता है मसीहा… इजरायल की जेल में गुजारे हैं 22 साल

हमास का नया चीफ याह्य सिनवार, जो खुद को मानता है मसीहा… इजरायल की जेल में गुजारे हैं 22 साल


इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का नया चीफ बनाया गया है। हमास की ओर से मंगलवार को याह्या सिनवार को राजनीतिक ब्यूरो के नए प्रमुख चुने जाने की जानकारी दी गई है। सिनवार का हमास के साथ जुड़ाव का एक लंबा इतिहास रहा है। 1962 में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ सिनवार हमास के मिलिशिया अल कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक है। सिनवार इजरायली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और लंबा समय इजरायल की जेल में बिताया है। लंबे समय तक इजरायली जेल में रहने की वजह से सिनवार को हिब्रू का जानकार और इजरायली समाज की अच्छी समझ रखने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है।
यरुशलम पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि क्यों सिनवार को हमास में तवज्जो दी जाती है। याह्या सिनवार बीते साल अक्टूबर में इजरायल पर हुए हमास के हमले से पहले अक्सर सार्वजनिक मंचों पर दिखता था। बीते साल अक्टूबर के बाद से सिनवार को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है। इजरायली सेना का दावा है कि सिनवार गाजा की सुरंगों में छुपा हुआ है। हमास खुद सामने नहीं आया है लेकिन कुछ पत्र सामने आए थे, जिसमें इजरायली सेना को हुए नुकसान की बात कही गई थी।
सिनवार के बारे में कई तरह की बातें – यरुशलम पोस्ट दावा करता है कि सिनवार एक कट्टरपंथी होने के साथ ही आत्ममुग्ध व्यक्ति भी है। वह कथित तौर पर मसीहाई विचार रखता है। सिनवार खुद को और हमास को ऐसे दूत के रूप में देखता है, जो पूरी दुनिया में इस्लाम फैलाएगा और दूसरे धर्म के लोगों को खत्म कर देगा। ये फिलिस्तीन की मुक्ति से शुरू होगा। सिनवार को इजरायल 7 अक्टूबर के हमले का सूत्रधार मानता है और उसके इस हमले की योजना के पीछे उसकी धार्मिक प्रतिबद्धता होना का दावा करता है।