Wednesday , December 24 2025 7:52 AM
Home / News / Israel-Bahrain-UAE शांति समझौते के दौरान हमास ने इसराईल पर बरसाए राकेट

Israel-Bahrain-UAE शांति समझौते के दौरान हमास ने इसराईल पर बरसाए राकेट


व्हाइट हाउस में इसराईल-बहरीन-यूएई शांति समझौते के दौरान हमास ने इसराईल पर राकेट बरसाने शुरू कर दिए।जब हमला हुआ तब समझौते पर पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे ।

ये रॉकेट हमले गजा पट्टी के अंदर से किए गए। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में किए जा रहे इस समझौते दौरान हुआ यह हमला क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है। गजा पट्टी से किए गए इस रॉकेट हमले में 2 इसराईली नागरिक घायल हो गए।

इसराईल की सेना ने कहा कि एक रॉकेट को इसराईल के आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम ने इंटरसेप्ट करके हवा में ही नष्ट कर दिया था लेकिन एक रॉकेट सीमा में गिरा, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए।