गाजा का ‘बिन लादेन’ याह्या सिनवार इजरायल का सिरदर्द बना गया है। हमास का सीनियर कमांडर सिनवार सात अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। सिनवार की एक नई फोटो सामने आई है और यह फोटो इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का मजाक बनाने वाली साबित हो रही है। फोटो हालांकि पुरानी है लेकिन इसके जरिए हमास ने इजरायल पर तंज कसा है। फोटो सिनवार को उसके घर के बाहर एक कुर्सी पर आराम से बैठा हुआ देखा जा सकता है। फोटो ऐसे समय में सामने आई है जब इजरायल की सेना ने पिछले दिनों उत्तर-पश्चिम खान यूनिस में याह्या सिनवार के घर घेरने का दावा किया है। इजरायल का मानना है कि सिनवार खान यूनिस में ही छिपा हो सकता है।
पुरानी तस्वीर बनी मुसीबत! – याह्या सिनवार की यह फोटो साल 2021 की बताई जा रही है। इसमें सिनवार को उसके घर के बाहर मलबे के बीच में बैठा हुआ देखा जा सकता है। इसे जारी कर हमास ने इजरायली सेनाओं पर तंज कसा है। फोटो के साथ ही हमास ने दावा किया है कि यह सच नहीं हो सकता कि इजरायल की सेना ने सिनवार के घर को घेर लिया है क्योंकि सिनवार का घर अब मौजूद नहीं है। हमास ने कहा, ’17 मई, 2021 को सैफ अल-कुद्स की लड़ाई के दौरान बमबारी नष्ट हुए याह्या सिनवार के घर को घेरने की नेतन्याहू की घोषणा सिर्फ एक भ्रम है।’ ब्रिटिश अखबार द सन की मानें तो यह फोटो साल 2021 में खींची गई थी।
Home / News / हमास ने जारी की गाजा के ‘बिन लादेन’ की फोटो, इजरायल का उड़ाया मजाक! मोसाद ने सिनवार के गढ़ झोंकी ताकत