
इजरायली सेना के गाजा में सैन्य अभियान के दौरान हाथ लगे गुप्त दस्तावेजों से आतंकी संगठन हमास की एक और सनक का खुलासा हुआ है। गाजा का कसाई कहा जाने वाला हमास का नेता याह्या सिनवार जिन फिलिस्तीनियों के हक के लिए लड़ने की बात करता है, अपने शासन के दौरान उनकी ही जासूसी करवा रहा था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने दस्तावेजों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि याह्या सिनवार ने वर्षों के शासन के दौरान गाजा पट्टी में जनरल सिक्योरिटी सर्विस नाम से सीक्रेट पुलिस का गठन किया था, जो फिलिस्तीनियों की निजी जिंदगी पर नजर रखती थी। सिनवार की सीक्रेट पुलिस युवाओं, पत्रकारों और सरकार से सवाल करने वालों की फाइल तैयार कर रखी थी।
लव लाइफ पर भी नजर – सिनवार ने गाजा के अंदर मुखबिरों का एक नेटवर्क तैयार कर रखा था। ये मुखबिर अपने पड़ोसियों तक की सूचना सीक्रेट पुलिस को दिया करते थे। सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने वाले या हमास की आलोचना करने वाले हर शख्स की फाइल हमास के पास मौजूद थी। यही नहीं, हमास ने सीक्रेट पुलिस के जरिए फिलिस्तीनी लोगों की लव लाइफ की भी जासूसी करवाई। ये तक देखा गया कि क्या लोगों का शादी के बाहर कहीं रोमांस चल रहा है।
हमास के शासन में रहने वाले फिलिस्तीनी जानते हैं कि उन पर नजर रखी जाती है लेकिन जनरल सिक्योरिटी सर्विस के दस्तावेजों के बाद इसमें हैरान करने वाली जानकारी आई कि वे किस हद तक लोगों की जिंदगी में घुसे हुए थे। इजरायली सेना को मिली फाइलों के अनुसार, यूनिट ने कम से कम 10 हजार फिलिस्तीनियों के बारे में फाइल बनाई थी। यूनिट सीधे हमास प्रमुख सिनवार को रिपोर्ट करती थी।
बदनाम करने के लिए निजी जिंदगी की जासूसी – सीक्रेट पुलिस के एजेंट पत्रकारों और उन लोगों का पीछा करते थे, जिन पर हमास का विरोधी होने का संदेह था। विरोधियों को बदनाम करने के लिए उनकी निजी जिंदगी में भी झांका गया। गाजा के लोग इजरायल की भयावह नाकेबंदी और हमास की खुफिया पुलिस की निगरानी में बुरी तरह फंसे हुए थे। गाजा के 51 वर्षीय पत्रकार एहाब फासफस का नाम भी सीक्रेट पुलिस की फाइल में हमास से नफरत करने वालों के रूप में शामिल है। उन्होंने गाजा से न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमास के कब्जे और गुंडागर्दी के चलते आज गाजा बमबारी का सामना कर रहा है। फास्फस को पिछले अगस्त में एक विरोध प्रदर्शन के लिए जाते समय रोक दिया गया था। उनका फोन ले लिया गया और फिर उनकी तलाशी ली गई थी।
क्या है हमास की सीक्रेट पुलिस? – जनरल सिक्योरिसी सर्विस औपचारिक रूप से हमास की राजनीतिक शाखा का हिस्सा है लेकिन यह गाजा में सरकार के अंग की तरह काम करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह गाजा के तीन शक्तिशाली सुरक्षा निकायों में से एक है। दस्तावेज बताते हैं कि इस यूनिट पर 1.20 लाख डॉलर मासिक खर्च किया जा रहा था। युद्ध शुरू होने के पहले यूनिट में 856 लोग थे। उनमें से 160 से अधिक को हमास का प्रचार फैलाने और देश और विदेश में विरोधियों के खिलाफ ऑनलाइन हमले शुरू करने के लिए भुगतान किया गया था। वर्तमान में यूनिट के बारे में खास जानकारी नहीं है।
Home / News / हमास ने फिलिस्तीनियों की निजी जिंदगी में की ताक-झांक! राजनीति से लेकर लव लाइफ तक, सबकी जुटाई खुफिया जानकारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website