Thursday , December 25 2025 6:41 AM
Home / News / हमास ने महीनों तक मिसाइलें बरसाने की दी धमकी, सीजफायर कर घर में घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

हमास ने महीनों तक मिसाइलें बरसाने की दी धमकी, सीजफायर कर घर में घ‍िरे बेंजामिन नेतन्‍याहू

इजरायल और फलस्‍तीन में संघर्ष विराम के बीच हमास ने चेतावनी दी है। हमास ने कहा क‍ि उसके पास मिसाइलों का भंडार है और वह आने वाले कई महीनों तक इजरायल पर भीषण हमले कर सकता है। गाजा की लड़ाई धीरे-धीरे शांत होने और संघर्षविराम के साथ ही हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में यह गंभीर चेतावनी दी। उधर, हमास के साथ समझौता करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घर में घिर गए हैं।
हमास अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि फलस्तीनी चरमपंथी समूह के पास ‘मिसाइलों की कोई कमी’ नहीं है और अगर वह चाहे तो इजरायल पर कई महीनों तक मिसाइलें दागना जारी रख सकता है। ओसामा हमदान ने हमास चरमपंथियों के साथ 11 दिन से जारी निर्मम युद्ध में संघर्षविराम की इजरायल की घोषणा से कुछ घंटे पहले यह बात कही। गुरुवार देर रात की घोषणा में बताया गया कि मिस्र के एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।
कमांडर मोहम्मद देफ जिंदा है, इजरायल को दशकों से तलाश : हमदान ने कहा कि हमास का हाथ न आने वाला कमांडर मोहम्मद देफ, जिसकी इजरायल को दशकों से तलाश है, जिंदा है और गाजा सैन्य अभियानों का प्रभार अब भी उसके पास है। देफ उर्फ अबु खालिद, गाजा में अब तक इजरायल का सबसे वांछित लक्ष्य रहा है। वह इजरायल के उसकी हत्या करने के कई प्रयासों में जीवित बच गया है और सार्वजनिक तौर पर बिरले ही कभी नजर आया है।
इस मिसाइल पर 2011 से काम किया जा रहा था। इसका पहला इस्तेमाल 2017 में अलकायदा के डेप्युटी लीडर अब खैर अल-मस्री को सीरिया में मारने के लिए किया गया था। इसे लीबिया, इराक, यमन, सोमालिया और 2019 में अफगानिस्तान में इस्तेमाल किया जा चुका है। इसे Flying Ginsu भी कहते हैं। इसका निशाना इतना सटीक है कि गाड़ी में बैठे एक शख्स को मार सकता है और दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचेगा। कहा जाता है कि ओबामा ओसामा बिन लादेन को 2011 में इसी से मारना चाहते थे लेकिन फिर नेवी की SEAL टीम को भेजने का फैसला किया।
R9X मिसाइल Hellfire रॉकेट का वेरियंट हैं जिनमें विस्फोटक की जगह 6 घातक ब्लेड होते हैं। ये आमतौर पर किसी एक विशेष इंसान को टार्गेट करते हैं और विस्फोट की जगह ब्लेड से काटते हैं। अमेरिका इनका इस्तेमाल लीबिया, सीरिया और इराक में कर चुका है। इजरायल और अमेरिका के संबंधों को देखते हुए यह चर्चा तेज है कि क्या इजरायल ने खुद ऐसा हथियार बना लिया है। निंजा मिसाइल हमले में कार जैसी गाड़ियों को ज्यादा नुकसान नहीं होता है। बस एक बड़ा छेद हो जाता है। इससे हमला करने पर विस्फोट जैसे निशान नहीं मिलते हैं।
बराक ओबामा के कार्यकाल में Hellfire का मॉडिफाइड वर्जन R9X बनाया गया था। मध्यपूर्व में ड्रोन हमलों में नागरिकों की मौत के चलते यह फैसला किया गया था। आतंकी महिलाओं और बच्चों के बीच में छिप जाया करते थे क्योंकि इससे उन्हें निशाना बनने का डर कम हो जाता था। इस हथियार में Hellfire मिसाइल का लेजर टार्गेटिंग सिस्टम होता है लेकिन विस्फोटक की जगह 45 किलो का मेटल होता है। इसमें 6 ब्लेड होते हैं जो टार्गेट को हिट करने से पहले खुलते हैं। इनकी वजह से किसी विशेष टार्गेट को निशाना बनाया जा सकता है। (फोटो: CPT BRIAN HARRIS, U.S. ARMY)
इजरायल की मीडिया ने कहा कि मौजूदा इजरायल -हमास युद्ध के दौरान दो बार और उसे मारने के विफल प्रयास किए गए। यह एक दशक में चौथा मौका था। हमदान ने कहा कि देफ अब भी हमास के सैन्य शाखा कासम ब्रिगेड एवं अन्य धड़ों के ‘अभियान का प्रमुख है और संयुक्त अभियानों को निर्देशित कर रहा है।’ अपने इस बयान के लिए अधिकारी ने कोई साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराए। साक्षात्कार में, हमदान ने कहा कि उनका समूह अगर चाहे तो महीनों तक इजरायल पर बमबारी जारी रख सकता है। हालांकि उन्होंने संघर्षविराम में भी भरोसा जताया। हमदान, हमास के शक्तिशाली निर्णायक राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घ‍िरे : इस बीच हमास से समझौता करके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू बुरी तरह से घ‍िर गए हैं। नेतन्‍याहू के कुछ राजनीतिक सहयोगी नाराज हो गए हैं। इन सहयोगियों ने अब नेतन्‍याहू को चेतावनी भी दी है। न्‍यू होप के नेता गिडीओन सआर ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। सआर ने कहा कि इस युद्ध विराम से इजरायल के संकल्‍प बुरा असर पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि इस युद्धविराम को लागू करना हमास को मज़बूत करने जैसा होगा। इससे इजरायली हितों को नुक़सान पहुंचेगा। सआर ने कहा कि भविष्‍य में देश को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।