Thursday , January 15 2026 10:57 AM
Home / News / हमास का गाजा में बड़ा अभियान, 30 हजार नए लड़ाकों की भर्ती, युद्ध रणनीति बदलकर बढ़ाएगा इजरायल की टेंशन!

हमास का गाजा में बड़ा अभियान, 30 हजार नए लड़ाकों की भर्ती, युद्ध रणनीति बदलकर बढ़ाएगा इजरायल की टेंशन!


इजरायल के साथ लड़ाई में उलझा हमास अपनी ताकत बढ़ा रहा है। लड़ाई जारी रखने के लिए हमास ने गाजा पट्टी में भर्ती अभियान शुरू किया है। हमास के सशस्त्र विंग अल कसम ब्रिगेड में नए लड़ाकों की भर्ती हो रही है। ये अभियान हाल ही में शुरू हुआ है।
फिलिस्तीनी गुट हमास ने नए लड़ाकों की भर्ती के लिए गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। हमास ने ये भर्ती अभियान ऐसे समय चलाया है, जब उसे इजरायल के साथ युद्ध में भारी नुकसान हुआ है और गुट फंड की कमी का सामना कर रहा है। हमास ने संसाधनों की कमी को देखते हुए अपनी युद्ध नीति में भी बदलाव किया है। हमास अब छापामार युद्ध की रणनीति पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। ऐसा करते हुए हमास की कोशिश इजरायल के साथ लंबे समय तक लड़ाई के लिए लड़ाकों को तैयार करना है।
इजरायली वेबसाइट वायनेट ने सऊदी मीडिया अल-हदथ नेटवर्क का हवाला देते हुए बताया है कि हमास की सशस्त्र विंग अल कसम ब्रिगेड 30,000 नए लड़ाकों की भर्ती कर रही है। इन नए लड़ाकों के साथ वह छापामार युद्ध तकनीकों पर काम करेगा क्योंकि नए लड़ाकों को पारंपरिक युद्ध में प्रशिक्षण नहीं मिला है। ऐसे में हमास गाजा नए लड़ाकों के जरिए गाजा में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष करना होगा।
हमास के सामने वित्तीय संकट – हमास ने नय भर्ती अभियान शुरू किया है लेकिन गंभीर वित्तीय संकट के चलते उसे मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार हमास के पास फंड की भारी कमी है और अपने लड़ाकों को वेतन देने में भी असमर्थ है। गाजा पट्टी में जंग से हुई भारी तबाही और इजरायली सरकार ओर से गाजा पट्टी में मानवीय सहायता रोक देने की वजह से हमास का संकट बढ़ा है।
फिलिस्तीनी गुट हमास 2007 से गाजा पट्टी को नियंत्रित कर रहा है। फिलिस्तीनी चुनाव जीतने और प्रतिद्वंद्वियों को हिंसक तरीके से हटाने के बाद हमास ने 2007 में गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल किया था। हमास ने अक्टूबर, 2007 में इजरायल पर एक बड़ा हमला किया था। इस हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा में बमबारी कर रही है। इस भयावह युद्ध से गाजा में बड़े स्तर पर तबाही हुई है।