लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री तराजी पी. हेंसन का कहना है कि केल्विन हेडन के साथ रोमांटिक रिश्ते में वह बेहद खुश हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, एसेंस पोडकास्ट के ‘यस गर्ल’ के विशेष एपिसोड में 47 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने जीवन के प्यार के बारे में बात की। फिलहाल वह नेशनल फुटबॉल लीग के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हेडन को डेट कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं। सबकुछ एक साथ आ रहा है।’’
अभिनेत्री ने हेडन के साथ अपने संबंधों की पुष्टि करते हुए निजी जीवन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया।
हेंसन ने कहा, ‘‘मैं निजी जीवन के बारे में ज्यादा खुलकर बोलने वालों में से नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह लोगों के लिए जानना जरूरी है कि मैं बहुत खुश हूं। मैं बहुत-बहुत खुश हूं। हम दो सालों से साथ हैं और इस बारे में वास्तव में कोई नहीं जानता होगा, क्योंकि मैं निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा नहीं बताती, लेकिन मैं बेहद खुश हूं।’’
हेंसन और हेडन के रोमांटिक रिश्ते में होने की पहली खबर साल 2015 में मियामी बीच पर एक-दूसरे का हाथ थामे चहलकदमी करते देखे जाने के बाद आई थी।