लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एमा वॉटसन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान नए हेटरस्टाइल में नजर आईं। उन्होंने आगे से अपने बालों को छोटा और उनका रंग भी गहरा भूरा करवा लिया है। ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट में बताया गया कि ‘हैरी पॉटर’ की अभिनेत्री सितारों से भरी बाफ्टा टी पार्टी के दौरान पहली बार अपने नए हेयर स्टाइल में नजर आई, जिसका यहां बेवर्ली हिल्स स्थित फोर सीजन्स होटल में आयोजन किया गया था।
27 वर्षीया अभिनेत्री अभी तक मूजी ब्राउन रंग के बालों में दिखती थी। इससे पहले उन्हें साल 2010 में भी बदले हुए हेयरस्टाइल ‘पिक्सी कट’ में देखा गया था।