Wednesday , August 6 2025 5:44 AM
Home / Entertainment / 36 साल छोटे बाॅयफ्रेंड संग कोजी हुई 61 की हसीना

36 साल छोटे बाॅयफ्रेंड संग कोजी हुई 61 की हसीना


अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सिंगर ने एक पार्टी का आयोजन किया। ये पार्टी मैडोना ने अपने 50वें सिंगल गाने के नंबर वन बन जाने की खुशी में दी।

पार्टी में 61 वर्षीय मैडोना अपने 25 वर्षीय बॉयफ्रेंड Ahlamalik Williams के साथ मस्ती करती दिखीं।
सामने आईं इन तस्वीरों में वह 36 साल छोटे बाॅयफ्रेंड को किस करती दिख रही हैं। इसके अलावा वह उसके साथ जमकर डांस कर रही हैं। 61 वर्षीय मैडोना 25 साल के Ahlamalik को लंबे समय से डेट कर रही हैं।
पार्टी की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- ‘धन्यवाद लंदन। तुम फैंटास्टिक हो। तुम्हारे सपोर्ट और प्यार के बगैर ये संभव नहीं था।’ उनकी पार्टी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
16 अगस्त 1958 को जन्मी मैडोना रे ऑफ लाइट, मैडम एक्स, ट्रू ब्लू, म्यूजिक और इरोटिका जैसी अपनी एल्बम्स के लिए काफी मशहूर हैं। मैडोना सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।