हॉलीवुड अभिनेत्री एमी शूमर भले ही सोनी पिक्चर्स की फिल्म ‘बार्बी’ का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह उनकी भूमिका निभाने के लिए अभिनेत्री एनी हैथवे के नाम पर विचार किए जाने से उनेस उन्हें कोई जलन है। वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक, मंगलवार को 36 वर्षीय अभिनेत्री ने ऑस्कर विजेता अभिनेत्री हैथवे को फिल्म में लिए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। शूपर ने सेल्फी साझा करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, हैथवे स्मैथवे।
उन्होंने लिखा, वह बिल्कुल उपयुक्त हैं..उन्हें देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
हालांकि, स्टूडियो के एक प्रवक्ता ने जोर देते हुए कहा कि हैथवे के इस फिल्म से जुड़ने के बात की पुष्टि नहीं हुई है।
शूमर पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म में बार्बी का किरदार निभाने के लिए चुनी गई थीं, लेकिन मार्च में वह इससे अलग हो गईं।