Wednesday , January 15 2025 7:26 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जीतेन्द्र बन गए हैं दादा, सरोगेसी से बने तुषार कपूर पापा, हुआ बेबी ब्वॉय

जीतेन्द्र बन गए हैं दादा, सरोगेसी से बने तुषार कपूर पापा, हुआ बेबी ब्वॉय

tushar1

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि तुषार एक बेबी ब्वॉय के पिता बने हैं। यह खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में सबको सरप्राइज कर दिया हैं।

आपको बता दें कि तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रख है और अपनी जिंदगी में वो इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपनी फैमिली में आए इस नए नन्हे मेहमान के बारे में तुषार ने बताया , ‘मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं। एक पिता बनने की इच्छा पिछले काफी लम्बे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी। लक्ष्य आज मेरी जिंदगी में खुशी की सबसे बड़ी वजह है। ऊपरवाले के रहम से और जसलोक में उम्दा मेडिकल टीम की बदौलत सिंगल लोग भी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं।’

गौरतलब है कि इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था। वहीं शाहरुख भी आई.वी.एफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *