Thursday , December 12 2024 11:03 AM
Home / Off- Beat / क्या कभी देखी है दाढ़ी वाली ‘दुल्हन’? असलियत जान रह जाएंगे हैरान

क्या कभी देखी है दाढ़ी वाली ‘दुल्हन’? असलियत जान रह जाएंगे हैरान

ob_5दुनिया के हर कोने में शादी तय होने के साथ ही लड़कियां अपने आप को लेकर कुछ ज्यादा ही सतर्क हो जाती है। खुद को सुंदर दिखाने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हो जोती है लेकिन हरनाम कौर एक ऐसी महिला हैं जिनके शरीर पर काफी बाल है। फिर भी उन्होंने तय किया है कि वो अपनी दाढ़ी के साथ ही मॉडलिंग करेंगी।

दरअसल, बर्कशर के स्लाफ की रहने वाली हरनाम कौर ‘पालीसिस्टक ओवरी सिंड्र्रोम’ से पीड़ित है जिससे शरीर पर अत्यधिक संख्या में बालों की वृद्धि होती है। जब वह केवल 11 वर्ष की थी, तभी से उसके चेहरे पर दाढ़ी दिखना शुरू हो गई थी और फिर बाल छाती और बाहों तक फैल गए।

23 वर्षीय हरनाम पहले अपनी इस हालत को लेकर काफी परेशान रहती थीं लेकिन बाद में सिख बनने के बाद उन्होंने अपनी दाढ़ी यूं ही रखने का फैसला किया। हाल ही में हरनाम ने ब्राइडल थीम पर आधारित एक फोटोशूट के लिए मॉडलिंग की है, जिसमें उनकी दाढ़ी को जंगली फूलों से सजाया गया। हरनाम कौर पहली दाढ़ी वाली महिला मॉडल हैं और अखबारों की सुर्खियां बन चुकी है। अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह हमेशा इन्हीं के साथ रहेंगी।