
ब्रिटेन के फिजिसिस्ट स्टीफन हॉकिंग दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपने गृहनगर कैम्ब्रिज में सैंकड़ों बेघरों और जरूरतमंद लोगों के लिए ईस्टर के मौके पर भव्य भोज की व्यवस्था कर गए। विश्व विख्यात वैज्ञानिक का निधन 76 वर्ष की आयु में उनके अपने घर में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को हुआ।
इसी दिन उनके परिवार ने वेस्ले मैथोडिस्ट चर्च में फूड साइकल्स इस्टर लंच के लिए दान दिया। इस दौरान सभी टेबल को फूलों से सजाया गया था और एक संदेश लिखा कि आज का भोज हॉकिंग परिवार की ओर से भेंट हैं। फूड साइकल के एक अधिकारी एलेक्स कोलिस ने कहा कि लूसी हॉकिंग( स्टीफन हॉकिंग की बेटी) ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि परिवार दान देगा। परिवार चाहता है कि जब अंतिम संस्कार हो रहा हो तब लोग स्टीफन की ओर से दिया गया गरमागरम भोज कर रहे हों।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website