Tuesday , December 23 2025 3:56 AM
Home / News / संरा प्रमुख पोप फ्रांसिस से करेंगे मुलाकात

संरा प्रमुख पोप फ्रांसिस से करेंगे मुलाकात


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस इटली की यात्रा कर राष्ट्रपति सेर्गिओ मटेरेल्ला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इस दौरान वह पॉप फ्रांसिस से भेंट भी करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा, ‘‘गुटेरेस मंगलवार को इटली की आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगे और यात्रा के दौरान वह सर्जियो, प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।”

प्रवक्ता ने बताया कि गुटेरेस अपनी यात्रा के दौरान वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और बुधवार को इटली की संसद सीनेट में एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को वह पॉप फ्रांसिस से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि गुटेरेस 19 दिसंबर को ब्रिंडिसि शहर में बने संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल सर्विस केंद्र की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र का दौरा करेंगे। इस केंद्र को दुनिया भर में शांति और राजनीतिक कार्यों का समर्थन करने वाली सुविधा के तौर पर बनाया गया था।