पाकिस्तान के लाहौर शहर से एक खौफनाक घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लाहौर के एक रेस्त्रा में एक महिला अपने पति के साथ खाने के लिए आई थी। इस महिला की ड्रेस पर अरबी में कुछ लिखा हुआ था। इस ड्रेस को देखकर वहां मौजूद कुछ लोग भड़क उठे। उन्होंने अरबी में लिखे शब्द को कुरान की आयत बता दिया और इसे ईशनिंदा से जोड़ दिया। इसके बाद सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के सदस्य वहां पहुंच गए और उन्होंने सिर तन से जुदा के नारे लगाना शुरू कर दिया। खून की प्यासी इस भीड़ के बीच लाहौर के गुलबर्ग इलाके की एएसपी शहरबानो नकवी अपने साथी अधिकारियों के साथ वहां पहुंच गईं और टीएलपी के कार्यकर्ताओं के सामने चट्टान की तरह से खड़ी हो गईं। उन्होंने इस भीड़ को न केवल करारा जवाब दिया बल्कि महिला की जान को बचा लिया।
लाहौर की एएसपी शहरबानो नकवी की इस जांबाजी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अरबी लिखे कपड़े पहनने वाली महिला बिल्कुल घबराई हुई है। उसके चेहरे पर मौत का डर साफ नजर आ रहा था। एएसपी शहरबानो नकवी इस महिला को किसी तरह से रेस्त्रां से निकालकर थाने ले गईं। टीएलपी के कट्टरपंथियों के भारी दबाव के बाद महिला को माफी मांगनी पड़ी। उसने बताया कि वह 5 बार नमाज पढ़ती है और इस्लाम के हर नियम को मानती है।
Home / News / सिर तन से जुदा… खून की प्यासी कट्टरपंथियों की भीड़ से लड़की को बचाया, कौन है पाकिस्तान की यह जांबाज पुलिसवाली?