
ऑस्ट्रेलिया का एक पूर्व पुलिस अधिकारी बलात्कार के दर्जनों मामलों और 100 से अधिक यौन उत्पीड़न के आरोपों में गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश होगा। पूर्व पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उसने महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करने के बाद उनमें से कई का बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया।
आरोपों के बाद वर्ष 2018 में आरोपी ने इस्तीफा दे दिया था। पर्थ के रहने वाले 50 वर्षीय आरोपी पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न, महिलाओं को ड्रग्स देने और शारीरिक चोट पहुंचाने के 108 आरोप हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website