Saturday , July 27 2024 3:29 PM
Home / Sports / टैस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई बने हेरात

टैस्ट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई बने हेरात

i-2
गाले: श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टैस्ट में हैट्रिक की उपलब्धि दर्ज की और टैस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं।
38 वर्षीय हेरात ने मेहमान आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टैस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन शुक्रवार को यह उपलब्धि हासिल की। हेरात से पहले श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा एक टैस्ट मैच में लगातार 2 विकेट लेकर हैट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 1999 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
हेरात ने अपने 25वें ओवर में आखिरी के 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट चटकाकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने 24वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम वोग्स (8) को करुणारत्ने के हाथों कैच कराया। इसके बाद 5वीं गेंद पर पीटर नेविल (0) को पगबाधा तथा छठी गेंद पर मिशेल स्टार्क (0) को पगबाधा आउट किया। हैरात की हैट्रिक की बदौलत आस्ट्रेलिया पहली पारी में मात्र 106 रन पर ढ़ेर हो गई। मेजबान श्रीलंका ने पहली पारी में 281 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *