भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मैच में भारत ने DLS के आधार पर 99 रनों से अपने नाम कर लिया। छोटे मैदान पर पहले खेलते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके बाद दूसरे ही ओवर में कंगारूओं के दो बल्लेबाज आउट हो गए। मध्यक्रम में रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और भारत के अश्विन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
राइट हैंडर बने डेविड वॉर्नर – हम सभी को पता है कि डेविड वॉर्नर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। लेकिन अश्विन के ऑफ स्पिनर को टैकल करने के लिए उन्होंने दाहिने हाथ से बैटिंग शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में उन्होंने दाहिने हाथ से खेलते हुए अश्विन को चौका मारा। फिर एक रन ले लिया। 15वें ओवर में भी वॉर्नर ने दाहिने हाथ से ही अश्विन के खिलाफ बैटिंग की। लेकिन इस बार उन्होंने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। इस कोशिश में उनका बैलेंस बिगड़ा और वॉर्नर गिर गए।
आउट नहीं थे वॉर्नर – रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में गेंद अश्विन की कैरम बॉल डेविड वॉर्नर के पैर पर जाकर लगी। अंपायर ने उन्हें विकेट के सामने माना और आउट करार दे दिया। वॉर्नर ने अपने साथी से डीआरएस के लिए पूछा लेकिन मना किए जाने पर वापस चले गए। हालांकि गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद उनके पैड पर लगी थी। वॉर्नर शॉट खेलने में इस तरह गिरे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि गेंद बल्ले पर लगी भी है या नहीं। इसलिए अश्विन को उनका विकेट मिल गया।
सीरीज में भारत को अजेय बढ़त – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले मोहाली में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंब को राजकोट में खेला जाएगा। उस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होगी।