Wednesday , September 18 2024 6:10 AM
Home / Lifestyle / शारीरिक संबंधों के दौरान ये मजाक आप पर पड़ सकते हैं भारी

शारीरिक संबंधों के दौरान ये मजाक आप पर पड़ सकते हैं भारी


शादी के बाद पार्टनर के साथ खास पल बिताने के लिए कमरे को माहौल को भी खुशनुमा बनाना जाता है। इन रोमांटिक पलों में एक-दूसरे की भावनाओं का भी खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इस दौरान कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन पर चर्चा करने से या पार्टनर का मजाक उड़ाने से आपके साथी का मूड खराब हो सकता है। इससे आपके ये हसीन पल बोरिंग रात में गुजर सकते हैं।

1. अतीत के बारे में बात करना
इस बात को ध्यान रखें कि आप अब शादीशुदा हैं और अपने अतीत को पीछे छोड़ चुके हैं। पुरानी यादों को इस समय साथ लेकर चलना अच्छी बात नहीं है। ऐसा करने से आपका पार्टनर गुस्सा हो सकता है।

2. शारीरिक बनावट की खिल्ली उडाना
औरतों को अपने शरीर से बहुत प्यार होता है। रोमांस के इन पलों में पार्टनर की शारीरिक बनावट का मजाक उडाना आप पर भारी पड़ सकता है। इस समय इन बारे में बात न करें तो अच्छा है।

3. पत्नी की तुलना करना
पत्नी की किसी और के साथ तुलना करना आपके अरमानो पर पानी फेर सकता है। उसको इस तरह की बात कभी भी पसंद नहीं आएगी कि उसका पति किसी को उससे ज्यादा अहमियत दे।

4. फैमिली प्लान
शादी के बाद पहली रात को ही पार्टनर से बच्चे की बात करने करने पर उसका मूड खराब भी हो सकता है। ऐसे में आप दोनों एक-दूसरे को समय दें और इस यह बात बाद में करें।