Sunday , April 20 2025 2:27 PM
Home / News / लेबनान में हिजबुल्लाह का शक्ति प्रदर्शन, हसन नसरल्लाह के जनाजे में दिखाई ताकत, उमड़ी हजारों की भीड़

लेबनान में हिजबुल्लाह का शक्ति प्रदर्शन, हसन नसरल्लाह के जनाजे में दिखाई ताकत, उमड़ी हजारों की भीड़


लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह ने अपने सरगना हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार कर दिया है। नसरल्लाह के अंतिम संस्कार को उसकी मौत के पांच महीने बाद आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नसरल्लाह को श्रद्धांजलि दी। नसरल्लाह तीन दशकों से भी अधिक समय तक हिजबुल्लाह का प्रमुख रहा।
रविवार को सुबह-सुबह बेरूत के एक स्टेडियम में हजारों लोग हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एकत्र हुए। इजरायली हवाई हमले में उनकी मौत के करीब पांच महीने बाद यह अंतिम संस्कार किया गया। इजराइल की वायुसेना ने आतंकवादी समूह के मुख्य संचालन कक्ष पर 80 से अधिक बम गिराए थे जिसमें हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। उसकी मौत ईरान समर्थित समूह के लिए एक बड़ा झटका थी जिसे दिवंगत नेता ने मध्य पूर्व में एक शक्तिशाली ताकत में बदल दिया था।
तीन दशकों तक हिजबुल्लाह का सर्वेसर्वा रहा नसरल्लाह – नसरल्लाह 30 से अधिक साल तक इस समूह का नेता रहा और वह इसके संस्थापकों में से एक था। क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों के बीच उसका काफी प्रभाव था।अंतिम संस्कार के लिए लेबनान की बेका घाटी से आईं शोकाकुल सहर अल-अत्तर ने कहा कि उन्हें अब भी “विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या हुआ।” उन्होंने कहा, “हम नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गोलियों के बीच भी आते। इस अहसास का वर्णन नहीं किया जा सककता।”
नसरल्लाह के चचेरे भाई का भी किया गया अंतिम संस्कार – नसरल्लाह के साथ उससे चचेरे भाई और उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन का भी अंतिम संस्कार किया गया। नसरल्ला की मौत के कुछ दिन बाद हाशेम बेरूत के एक उपनगर में इजरायली हवाई हमले में मारा गया था। दिवंगत हिजबुल्लाह नेता को रविवार को बेरूत में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जबकि हाशेम को दक्षिणी लेबनान में उसके गृहनगर में दफनाया गया। दोनों को अस्थायी रूप से गुप्त स्थानों पर दफनाया गया था। हिजबुल्लाह ने इस महीने की शुरुआत में उसके आधिकारिक अंतिम संस्कार की योजना की घोषणा की थी।
नसरल्लाह के जनाजे में ईरान के शीर्ष नेता भी हुए शामिल – जब ताबूतों को विशाल जनसमूह के समक्ष ले जाया जा रहा था, तो मंच पर खड़े लोग फूल फेंक रहे थे जबकि कुछ लोग इस उम्मीद में कपड़े फेंक रहे थे कि ताबूत के संपर्क में आने से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा। ईरान के संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ और विदेश मंत्री अब्बास अराघची सहित क्षेत्र के अधिकारी लेबनान की राजधानी के मुख्य खेल स्टेडियम में पहुंचे। लेबनानी संसद के अध्यक्ष तथा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि भी इस अंतिम संस्कार में उपस्थित थे, जिसे दो दशकों में लेबनान का ऐसा अंतिम संस्कार माना जा रहा है जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
इजरायल पर भड़का हिजबुल्लाह – वरिष्ठ हिजबुल्लाह अधिकारी अली दामूश ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया था कि अंतिम संस्कार में 65 देशों से लगभग 800 हस्तियां शामिल हो रही हैं। इसके अलावा दुनिया भर से हजारों व्यक्ति भी शामिल हुए। दामूश ने इजरायल का जिक्र करते हुए कहा, ”हर घर, गांव और शहर से आइए ताकि हम दुश्मन को बता सकें कि लड़ाई जारी रहेगी और हम मैदान में तैयार हैं।”