Wednesday , August 6 2025 10:44 AM
Home / Entertainment / हिल्टन ने सगाई की अंगूठी के लिए रखे सुरक्षाकर्मी

हिल्टन ने सगाई की अंगूठी के लिए रखे सुरक्षाकर्मी


लॉस एंजेलिस। इस सप्ताह की शुरुआत में क्रिस जिल्का के साथ सगाई कर चुकी सामाजिक हस्ती और पूर्व रियलिटी टीवी स्टार पेरिस हिल्टन ने 20 लाख डॉलर की सगाई की अंगूठी के लिए सुरक्षाकर्मी रखे हैं।

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, हिल्टल ने सगाई की महंगी अंगूठी पर 24 घंटे नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मी रखे हैं।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘वह 24 घंटे सुरक्षा चाहती हैं और विशेष रूप से उस अंगूठी के लिए, जो पिछले सप्ताह हुई सगाई की है।’’