Thursday , August 7 2025 11:43 AM
Home / News / कनाडा में हिंदुओं को खतरा… कनाडाई हिंदू सांसद ने खालिस्तानी खतरे पर किया आगाह, ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम की खोली पोल

कनाडा में हिंदुओं को खतरा… कनाडाई हिंदू सांसद ने खालिस्तानी खतरे पर किया आगाह, ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम की खोली पोल


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोपों के चलते दोनों देशों के बीच रिश्तों बेहद ही निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। भारत ने कनाडा में अपने राजनियकों पर खतरा बताते हुए उन्हें वापस बुला लिया है और कनाडा के छह राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा है। इस बीच कनाडा के सांसद ने ट्रूडो के देश की असलियत बताई है। कनाडाई सासंद चंद्रा आर्या ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी गतिविधियों की चलते हिंदू समुदाय डरा हुआ है।
हिंदुओं की उपेक्षा का आरोप – एक वीडियो संदेश में चंद्रा आर्या ने कहा, ‘मैंने हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में कनाडा भर के हिंदुओं की चिंताओं को सुना है। एक हिंदू सांसद के रूप में मैंने भी इन चिंताओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया है।’ चंद्रा आर्या ने बताया कि पिछले सप्ताह ही एक हिंदू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उन्हें रॉयल कनैडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की सुरक्षा में जाना पड़ा था, क्योंकि खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया था।
आर्या ने कहा कि कनाडा में हमने खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद की गंभीर समस्या को पहचाना है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अभी तक किसी भी राजनेता या सरकारी अधिकारी को हिंदू-कनाडाई लोगों को आश्वस्त करते हुए नहीं सुना है, जिनमें से कई हाल की घटनाओं के मद्देनजर अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित और डरे हुए हैं।’
खालिस्तानियों को राजनीतिक संरक्षण – कनाडा की संसद के सदस्य चंद्रा आर्या ने द ग्लोब एंड मेल में प्रकाशित एक लेख का हवाला दिया, जिसमें कनाडाई राजनेताओं के ऐसी रैलियों में भाग लेने की गतिविधियों का जिक्र किया गया था, जिसमें आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता है और आतंकवादी हमलों की तारीफ की जाती है। कनाडाई अखबार ने लिखा था, ‘इस देश के और सभी देशों के राजनीतिक नेताओं को दूसरे देशों में अलगाववादी आंदोलनों को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। खासतौर पर जो हिंसा का समर्थन करते हैं या उसमें शामिल होते हैं।’