
कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने मंगलवार को संसद का इतिहास बदलते हुए लिबरल पार्टी के विधायक अश्वेत ग्रेग फर्गस को अपना नया स्पीकर नियुक्त किया है। ग्रेग इस पद पर चुने जाने वाले पहले अश्वेत कनाडाई बने। गौरतलब है कि पिछले स्पीकर ने अनजाने में एक पूर्व नाजी सैनिक को संसद में आमंत्रित करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 338 सीटों वाले सदन के सदस्यों ने गुप्त मतदान में ग्रेग फर्गस के लिए मतदान किया।
प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने कहा, ”आज आप स्पीकर बनने वाले पहले अश्वेत कनाडाई हैं। यह सभी कनाडाई लोगों, खासकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा होगी जो राजनीति में शामिल होना चाहते हैं।” गौरतलब है कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सदस्य और पूर्व स्पीकर एंथनी रोटा ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पोलिश मूल के 98 वर्षीय यूक्रेनी यारोस्लाव हंका को सदन में आमंत्रित करने की पूरी जिम्मेदारी ली। यारोस्लाव हंका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एडोल्फ हिटलर की वेफेन एसएस इकाइयों में से एक में सेवा की थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website