रियो डि जिनेरियो: रियो में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ जिसमें भारत ने अर्जेंटीना को मात देकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह मजबूत कर ली है। हॉकी ने भारत को एक बार फिर पदक की उम्मीदें जगा दी हैं। रियो ओलंपिक में सोमवार का दिन भारतीय हॉकी प्रेमियों के लिए झटका देने वाला साबित हुआ जब जर्मनी ने खेल खत्म होने से ठीक तीन सेकंड पहले गोल दागकर जीत हासिल कर ली।
शुरुआती दौर में पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में भारत का स्कोर 2-0 का रहा। जिसे भारतीय दर्शकों ने काफी सराहा। मैच काफी कांटे का रहा। चौथे राउंड की शुरुआती मिनटों में पासा पलट गया और अर्जेंटीना ने भारत से एक स्कोर झटक लिया। लेकिन भारत ने अंतिम मिनटों में कड़ी मशक्कत दिखाते हुए 2-1 के स्कोर पर अर्जेंटीना को थाम दिया और जीत हासिल की।
हार के बावजूद संघर्ष रहा जारी
आखिरी तीन सेकेंडों में हार के बावजूद रियो में भारतीय हॉकी टीम का संघर्ष जारी रहा। मंगलवार को रियो में कुल 12 हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया। जिन्हें 6-6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप से अंक तालिका के आधार पर पहली चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम पूल बी में दो मैच खेल चुकी।