‘पठान’ और ‘जवान’ की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग मूवी का नाम ‘डंकी’ है, जिसे ‘3 इडियट्स’ वाले राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। एक तरफ शाहरुख ‘डंकी’ की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हॉलीवुड के मार्वल स्टूडियो की फेमस सीरीज ‘लोकी’ के एक्टर टॉम हिडलस्टन ने एक बयान जारी किया है। उनका मानना है कि इस सीरीज के बॉलीवुड वर्जन में SRK फिट बैठेंगे।
Tom Hiddleston ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में Shah Rukh Khan की जमकर तारीफ की। जब उनसे पूछा गया कि ‘लोकी’ के बॉलीवुड वर्जन में किसे होना चाहिए तो उन्होंने बिना हिचक के शाहरुख खान का नाम लिया। वो बोले कि SRK बेस्ट हैं।
Home / Entertainment / लोकी’ के बॉलीवुड वर्जन में शाहरुख खान? हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलस्टन ने SRK की तारीफों के बांधे पुल