लियोनार्डो डिकैप्रियो की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ के प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। इस खबर ने उनके फैंस समेत हॉलीवुड को झकझोर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रैडली थॉमस की पत्नी ने कुछ दिन पहले लॉस एंजेलिस के एक होटल में खुदकुशी कर ली। ब्रैडली थॉमस की 32 वर्षीय पत्नी इसाबेल थॉमस एक ब्रिटिश डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर थीं।
लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर अधिकारियों के ऑनलाइन रिकॉर्ड्स के मुताबिक, Isabelle Thomas ने होटल एंजलेनो की बालकनी से कूदकर जान दे दी। घटना 29 जनवरी की है। उन्हें काफी चोटें आईं और ट्रॉमैटिक इंजरी हुई। लेकिन मेडिकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही इसाबेल थॉमस की मौत हो गई।
जांच में जुटी टीम, सुसाइड नोट नहीं मिला – TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। इसाबेल थॉमस ने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। मेडिकल एग्जामिनर अफसर इसकी जांच में लगे हैं। ब्रैडली थॉमस और इसाबेल ने 2018 में शादी की थी, और उनके दो बच्चे भी हैं। ब्रैडली और इसाबेल को पार्टियों और इवेंट्स में अकसर ही हैंगआउट करते देखा जाता था। पिछले महीने यानी जनवरी में हुई बाफ्टा टी पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए थे।
परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट – वहीं इसाबेल की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। ‘एलए टाइम्स’ के मुताबिक, दुखी परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें लिखा है, ‘इसाबेल हमारे जीवन की रोशनी थीं। वह साहसी थीं और उनके बिना किसी डर के जिंदगी के सभी अवसरों का लाभ उठाया। साथ ही वह दोस्तों, परिवार और बच्चों पर भी खूब प्यार उड़ेलती रहीं। उनके प्रोजेक्ट उनके जुनून की तरह ही अलग थे, जो हमारी संस्कृति और लोगों के बारे में जिज्ञासा को बढ़ाते थे। उन्हें देख हर कोई इसाबेल के सात टाइम बिताने की इच्छा रखता था। हम उन्हें एक हमसफर, खूबसूरत बेटी, बहन, समर्पित मां और पत्नी के रूप में याद करते रहेंगे।’
Home / Entertainment / हॉलीवुड प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस की पत्नी ने होटल की बालकनी से कूदकर दी जान, सुसाइड के कारण की जांच शुरू