Saturday , January 31 2026 9:13 AM
Home / Entertainment / हॉलीवुड स्टार को बॉलीवुड से ₹530Cr का ऑफर, होगी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म, 4,00,00000 है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

हॉलीवुड स्टार को बॉलीवुड से ₹530Cr का ऑफर, होगी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म, 4,00,00000 है एक्ट्रेस की नेटवर्थ


सिडनी स्वीनी फेमस अमेरिकन स्टार हैं। उन्होंने हॉलीवुड की एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है। अब खबर है कि वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो भी भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म में। इसके लिए एक्ट्रेस को 530 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं।
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ऑफर की गई है।
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की एक प्रोडक्शन कंपनी सिडनी स्वीनी की इंटरनेशनल इमेज का इस्तेमाल करना चाहती है। इसीलिए उन्हें एक फिल्म के लिए 45 मिलियन पाउंड यानी 530 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। इसमें 415 करोड़ रुपये फीस के तौर पर और 115 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील शामिल है। हालांकि, अभी तक सिडनी ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पर कहा जा रहा है कि इतना बड़ा ऑफर अमाउंट देखकर वो खुद काफी हैरान हैं।