हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नाया रिवेरा का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नाया की डेड बॉडी छह दिन बाद साउथ कैलिफोर्निया के लेक पीरू के पास मिली। इस बात की जानकारी वेंचुरा काउंटी के शेरिफ विभाग ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
नाया रिवेर 8 जुलाई को कैलिफोर्निया के वेंचुरा काउंटी में लेक पीरू झील में चार साल के बेटे के साथ स्विमिंग करने गईं थी। वहां उन्होंने 3 घंटे के लिए एक बोट किराए पर लिया और बेटे के साथ झील के बीच पहुंच गईं। वहां झील में तैरते हुए एक्ट्रेस वहीं डूब गई और फिर वापस नहीं आई। उनका बेटा नाव पर अकेला बैठा हुआ मिला था।
शेरिफ़ के कार्यालय ने भी इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि झील से मिला शव नाया रिवेरा का ही है। एक्ट्रेस के निधन की खबर सुन पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्टार्स सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Home / Entertainment / हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नाया रिवेरा का निधन, एक हफ्ते बाद झील किनारे मिली डेड बॉडी