Friday , October 11 2024 2:27 PM
Home / Entertainment / बेघर महिला ने इस अभिनेत्री का लापता वालेट लौटाया

बेघर महिला ने इस अभिनेत्री का लापता वालेट लौटाया


लॉस एंजेलिस। यहां एक बेघर महिला ने अभिनेत्री कैमरॉन डियाज का लापता बटुआ (वालेट) सही सलामत उन तक पहुंचाया। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, गुरुवार को यहां एक फैंसी रेस्तरां मतसुहिशा से बाहर निकलने के दौरान सडक़ पर डियाज का वालेट गिर गया। इसमें नकद, क्रेडिट कार्ड और उनके पहचान पत्र थे।
पुलिस विभाग के एक सूत्र के मुताबिक, एक बेघर महिला की नजर जमीन पर पड़े वालेट पर पड़ी। उसने सोचा की यह बटुआ जिसका भी है, उसने मतसुहिशा में जरूर खाना खाया होगा। इसलिए वह इसके मालिक की तलाश में अंदर गई लेकिन उसे भगा दिया गया।
सूत्र ने कहा कि रेस्तरां में काम करने वाले व्यक्ति ने बेघर महिला को बताया कि डियाज पहले ही निकल चुकी हैं। लेकिन वह महिला जब तक पुलिस नहीं पहुंचीं, तब तक वहीं खड़ी रही।

सूत्र ने कहा, ‘किसी ने पुलिस को सूचित किया कि बेघर महिला के पास कैमरॉन डियाज का बटुआ है। पुलिस तुरंत पहुंची जहां बटुए को उसमें मौजूद हर चीज के साथ उस महिला ने पुलिस को सौंप दिया।’