Thursday , August 7 2025 11:08 AM
Home / News / अमेरिका के बाल्टीमोर पुल हादसे में लापता 6 लोगों के बचने की उम्मीद खत्म, अधिकारियों ने रोका तलाशी अभियान

अमेरिका के बाल्टीमोर पुल हादसे में लापता 6 लोगों के बचने की उम्मीद खत्म, अधिकारियों ने रोका तलाशी अभियान


अमेरिका के बाल्टीमोर में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मालवाहक जहाज एक पुल से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद पुल टूटकर नीचे नदी में गिर गया। जानकारी के अनुसार, जहाज पर से क्रू का नियंत्रण खत्म हो गया था और यह सीधा फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया। हादसे के वक्त पर पुल पर कई वाहन और लोग मौजूद थे, जो ठंडे पानी में गिर गए। अधिकारियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया था, लेकिन अब उसे रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुल ढहने के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश रोक दी गई है।
ब्राउनर बिल्डर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष जेफरी प्रिट्जकर ने कहा कि कंपनी के छह कर्मचारियों को मृत मान लिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब जहाज की टक्कर हुई, उस समय चालक दल पुल पर निर्माण कार्य कर रहा था। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने कहा, “इस खोजी अभियान में लगे समय और पानी के तापमान को देखते हुए हमें विश्वास नहीं है कि लापता हुए लोगों में अब कोई जीवित बचा होगा।”
एक्शन फिल्म के जैसा था सीन – सोमवार दिन में स्थानीय समायानुसार दिन में 1.30 बजे सिंगापुर के झंडे वाला जहाज ‘डाली’पुल से टकरा गया था। टक्कर लगने के कुछ ही सेकंड में पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बाल्टीमोर के मेयर ने इसे अकल्पनीय त्रासदी बताते हुए कहा कि ये किसी एक्शन फिल्म जैसा था। किसी ने सोचा नहीं था कि पुल को इस तरह से ढहते हुए देखेंगे।