Friday , June 2 2023 7:22 PM
Home / Off- Beat / शख्स के माथे पर उगे सींग, 480 कीलों से छिदवाया फेस

शख्स के माथे पर उगे सींग, 480 कीलों से छिदवाया फेस


बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में शनिवार से चल रहे इंटरनेशनल बॉडी आर्ट कंवेंशन में एक शख्स अपने अनोखे बॉडी आर्ट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कंवेशन में 26 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं ।
यहां जर्मनी से पहुंचे रोल्फ बुचहोल्ज ने खुद को अलग ढंग से पेश करने के लिए माथे पर कृत्रिम सींग उगवाकर, भौंहे और दांत को चांदी की 480 कीलों से छिदवाया हैं। इस उत्सव में कई लोग तो पूरे शरीर पर अलग-अलग शैली के चित्र बनवा रहे हैं।
करीब 26 देशों के 500 से ज्यादा लोग बॉडी आर्ट में भाग लेने पहुंचे हैं। कंवेंशन की भयानक और हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें शामिल होने के लिए 2400 रुपए टिकट रखा गया है।
इससे पहले लंदन में सबसे बड़ा टैटू उत्सव आयोजित हुआ था।लंदन में सितम्बर 2016 को हुए इंटरनेशनल टैटू कंवेंशन में दुनियाभर के टैटू कलाकार पहुंचे थे। तब तीन दिवसीय कंवेंशन में यहां करीब 400 से ज्यादा आर्टिस्ट नेअपनी प्रतिभा दिखाई थी ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This