नई दिल्ली: अभिनेत्री पायल रोहातगी ने ट्विटर के ऊपर अपने फिटनेस की मिसाल दी है। वह अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती है। पायल ने स्विम सूट में शीर्षासन करते हुए अपनी तस्वीर को शेयर पोस्ट किया है।
बता दें कि पायल सोनी टी.वी. के सीरियल ‘सूर्य पुत्र कर्ण’ में एक नेगेटिव किरदार में नजर आती हैं। तस्वीर में पायल ऑरेंज स्विम सूट के इस अंदाज में बेहद हॉट लग रही हैं। वह शीर्षासन करती नजर अारही है।