Friday , December 26 2025 5:20 AM
Home / News / कई पीढ़‍ियों तक अंग्रेजों को दर्द देगी ये तस्‍वीर, ब्रिटेन का पीएम बनकर कैसे ऋषि सुनक ने तोड़ दिया गोरों का घमंड

कई पीढ़‍ियों तक अंग्रेजों को दर्द देगी ये तस्‍वीर, ब्रिटेन का पीएम बनकर कैसे ऋषि सुनक ने तोड़ दिया गोरों का घमंड


भारत पर अंग्रेजों ने 200 साल तक शासन किया और कई तरह के जुल्‍म ढहाये। उस समय हर शहर में एक क्‍लब हुआ करता था जिसके बाहर एक बोर्ड लगा होता था। इस बोर्ड पर लिखा होता था, ‘भारतीय और कुत्‍तों को मंजूरी नहीं,’ यानी गोरों के लिए भारतीयों में और कुत्‍तों में कोई फर्क नहीं था। लेकिन समय का फेर देखिये एक भारतीय ने ही इन गोरों का घमंड चकनाचूर किया। 24 अक्‍टूबर को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की चाबी उनके हाथ में आ गई। इसके बाद जो तस्‍वीर सुनक ने शेयर की वह काफी दर्दनाक है।
सुनक, नोवा और अक्षता – ब्रिटेन के पीएम सुनक के पास एक पालतू कुत्‍ता है जिसका नाम है नोवा। इसने सोमवार को सुनक फैमिली के साथ डाउनिंग स्‍ट्रीट पर अपनी पहली झलक दुनिया को दी। यह ब्रिटिश मीडिया के लिए एक क्‍यूट फोटो थी लेकिन भारत में जिन लोगों ने इस फोटो को देखा सुनक के लिए हजारों दुआएं निकलीं। सुनक और उनकी पत्‍नी अक्षता मूर्ति नोवा को पकड़े हुए डाउनिंग स्‍ट्रीट में दाखिल हुए।
सुनक ने इन फोटोग्राफ्स को फेसबुक और इंस्‍टग्राम पर तो शेयर किया ही है साथ ही साथ इसे कवर इमेज भी बनाया है। सुनक की जड़ें उस देश से जुड़ी हैं जहां पर अंग्रेजों ने कई सालों तक राज किया है। वह उस परिवार का हिस्‍सा हैं जिसने गुलामी का दर्द झेला है। ऐसे में 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट पहुंचकर सुनक की तरफ से इस तस्‍वीर को शेयर करना, अंग्रेजों के जले पर नमक छिड़कने की तरह ही है।