
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जिनेवा में आयोजित शिखर बैठक खत्म हो चुकी है। दोनों नेताओं ने बुधवार को लगभग चार घंटे तक बैठक की। पहले छोटे सत्र में और फिर बड़ी बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों से और अधिक अधिकारी शामिल हुए। यह सत्र दो हिस्सों में होना था, लेकिन दूसरे हिस्से के बिना ही संपन्न हो गया। वाइट हाउस ने बताया कि यह बैठक लगभग 65 मिनट तक और चली। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है।
दोनों देश फिर से तैनात करेंगे राजदूत : पुतिन ने मीडिया को बताया कि अमेरिका और रूस जल्द ही अपने अपने राजदूतों को मॉस्को और वॉशिंगटन में तैनात करेंगे। दोनों देशों के बीच तनाव में वृद्धि के बाद दूतावासों में कर्मियों की कटौती की गयी थी। अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव को करीब तीन महीने पहले वाशिंगटन से वापस बुला लिया गया था जब बाइडन ने पुतिन को हत्यारा कहा था। रूस में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन ने करीब दो महीना पहले मास्को छोड़ दिया था।
बाइडन ने दो महाशक्तियों की बैठक बताया : इस अवसर पर बाइडन ने कहा कि दो महान शक्तियों ने उम्मीद से काफी पहले यह वार्ता संपन्न कर ली। दोनों नेताओं ने आपस में हाथ मिलाया। बाइडन ने पहले हाथ आगे बढ़ाया और पुतिन की तरफ मुस्कराए। इसके बाद दोनों नेताओं ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गाई पारमेलिन के साथ तस्वीर खिंचवाई जिन्होंने दोनों नेताओं का स्वागत किया।
पुतिन पर है विश्वास? जानें बाइडन का जवाब : इस शिखर सम्मेलन के बाद बाइडन से जब एक पत्रकार ने यह पूछा कि क्या पुतिन पर विश्वास किया जा सकता है? तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुंह से कोई जवाब न देते हुए सहमति में सिर हिलाया। लेकिन, वाइट हाउस ने इसके बाद तुरंत एक ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रपति किसी सवाल का जवाब न देने के लिए बहुत स्पष्ट हैं, पर प्रेस के सामने वे आम तौर पर सहमति व्यक्त करते हैं। जाहिर सी बात है बाइडन का जवाब ना भी हो सकता था।
किस सवाल से बचते दिखे पुतिन? : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन के बाद मीडिया ब्रीफिंग में अपने धुर विरोधी एलेक्सी नवेलनी को लेकर पूछे गए सवालों से बचते दिखे। पुतिन से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या वह विपक्ष के नेता एलेक्सेई नवलनी से डरते हैं? पुतिन ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया और चेहरे को गंभीर बना लिया। जिसके बाद दूसरे पत्रकार को सवाल पूछने के लिए कह दिया गया।
Home / News / बाइडन-पुतिन शिखर सम्मेलन कितना सफल? किन मुद्दों पर बनी सहमति और वे सवाल जिन पर फंसे दोनों नेता
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website