कोड नाम वाले यूक्रेन के ‘शैडो’ ने कहा कि “मैं इस ऑपरेशन में शामिल होने वाले पहले लोगों में से एक था। यह करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ था जब हमें रूसी एस-400 सिस्टम की भौगोलिक स्थिति बताने वाली सैटेलाइट तस्वीरें मिलीं। मेरा काम उसके सटीक लोकेशन को जानना था।”
यूक्रेन की सेना ने 22-23 नवंबर को दावा किया था कि उसने मिसाइल हमले में रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। यूक्रेनी सेना ने रूस के कुर्स्क ओब्लास्ट के बोलशोए जिरोवो गांव में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम पर मिसाइल से हमले किए थे। ये अभियान रात में चलाया गया था और दावा किया गया कि एस-400 तबाह हो गया है। अब यूक्रेनी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने कैसे रूस के इस एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर खत्म कर दिया। अब पता चला है कि यूक्रेन की सेना ने ATACMS मिसाइलों का इस्तेमाल किया और एक के बाद एक तीन मिसाइलें दागी गई थीं और ये सभी मिसाइलें अमेरिकी HIMARS सिस्टम से दागी गईं थीं। इस दौरान ऑपरेटर, एस-400 बेस से सिर्फ 80 किलोमीटर की दूरी पर थे और ब्लास्ट होते ही वो खुशी से झूम उठे।
बुल्गेरियन मिलिट्री ने एस-400 डिफेंस सिस्टम का सर्विलांस करने वाले एक ‘शैडो’ से बात करते हुए, जो यूक्रेनी सेना में ड्रोन ऑपरेटर अधिकारी हैं, उन्होंने बात करते हुए बताया है कि कैसे एस-400 को ध्वस्त किया गया था। शैडो कोडनाम वाले इस यूक्रेनी ड्रोन ऑपरेशन एक्सपर्ट अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने ही एस-400 के सटीक लोकेशन का सर्विलांस के जरिए पता लगाया था। खुलासा करते हुए शैडो ने कहा कि ऑपरेशन की तैयारी एक हफ्ते पहले ही शुरू हो चुकी थी जब सैटेलाइट तस्वीरों से S-400 की संभावित स्थिति का पता चल गया था। इसके बाद जमीनी जासूसों के जरिए पता चला कि एस-400 का मरम्मत होना है और उसकी मरम्मत के लिए Almaz-Antey कंपनी के तकनीशियन पहुंचे हुए थे और सिस्टम फिलहाल ऑपरेशन से बाहर था।
Home / News / रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को कैसे उड़ाया? यूक्रेन ने पहली बार बताई ‘धोखे’ की कहानी, सुन रहे होंगे भारत के दुश्मन!