Thursday , December 12 2024 8:49 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ऋतिक और जैकलीन की हॉट पॉवरफुल कैमिस्टि्री देख दंग रह जाएंगे आप

ऋतिक और जैकलीन की हॉट पॉवरफुल कैमिस्टि्री देख दंग रह जाएंगे आप

2
बॉलीवुड के दो हॉटेस्ट स्टार ऋतिक रोशन और जैकलीन फर्नांडिज ने हाल ही में एक कमर्शियल एड की शूटिंग की है। दोनों ने दीया मिर्जा के हसबैंड साहिल संघा के ब्रांड कैम्पेन के लिए यह शूट किया है।
‘Date gone wrong’ टाइटल वाले इस वीडियो में ऋतिक और जैकलीन को डांस सीक्वेंस परफॉर्म करते देखा गया। इस दौरान दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं। 21 नवंबर को यह वीडियो रिलीज किया गया है । इस वीडियो मे ऋतिक और जैकलीन का डांस जबरदस्त है। यह वीडियो 21 नवंबर को दुबई में लॉन्च किया गया।