Thursday , January 29 2026 5:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक को लेकर ऋतिक रोशन ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक को लेकर ऋतिक रोशन ने कही ये बात


ऋतिक रोशन की सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नज़र आ रही है। लोगों को ऋतिक की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। अब इसके बाद बॉलीवुड में चर्चा है कि एक्टर ऋतिक रोशन बहुत जल्द अस्सी के दशक में बनी फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। कहा जा रहा है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक में ऋतिक के अपोजिट कटरीना कैफ होंगी।
ऋतिक ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सत्ते पे सत्ता उन कहानियों में से है जिसके बारे में वह सोच रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं किया है। जैसे ही वह अपनी अगली फिल्म पर फैसला लेंगे, उसके बारे में अनाउंसमेंट कर देंगे। फिलहाल देखना ये होगा कि क्या ऋतिक इस फिल्म में नज़र आएंगे या नही।