मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन के दीवाने पूरी दुनिया में हैं और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल में हुए एक ऑनलाइन सर्वे में उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम आदमियों की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है।
आपको बता दें कि Worldstopmost.com नाम की साइट ने ये सर्वे कराया और इस लिस्ट में हॉलीवुड के अभिनेता टॉम क्रूज और रॉबर्ट पेटिसन के बाद रितिक रोशन को तीसरा स्थान मिला। इस पोल ने दुनिया के टॉप 10 हैंडसम लोगों को साल 2016-2017 की इस लिस्ट में जगह दी।
ऋतिक रोशन के अलावा इस लिस्ट में ह्यूज जैकमैन, जॉनी डेप और ब्रैट पिट को भी शामिल किया गया। सलमान खान को इस लिस्ट में सातवीं पोजिशन मिली।