Tuesday , July 1 2025 11:08 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शादी की खबरों के बीच बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंचे ऋतिक-सुजैन, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शादी की खबरों के बीच बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंचे ऋतिक-सुजैन, वायरल हो रही हैं तस्वीरें


बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हाल ही में एक्स पत्नी सुजैन और बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल, ऋतिक सुजैन के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
बता दें कि ऋतिक ने साल 2014 में पत्नी सुजैन के साथ तलाक लिया था। दोनों ने फैसला लिया था कि अपने टूटे रिश्ते का असर वो दोनों बच्चों पर नहीं पड़ने देंगे।

इसके चलते ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों के साथ कभी वैकेशन, कभी मूवी डेट तो कभी डिनर डेट पर स्पॉट होते रहते हैं। वहीं इन खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों फिर से शादी करने वाले हैं। सुजैन को भी अक्सर पति ऋतिक को स्पोर्ट करते हुए नजर आती हैं।

फिल्म की बात करें तो ऋतिक जल्द ही फिल्म ‘सुपर 30’ में बिहारी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म का निर्देशन विकास बहल और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। ‘सुपर 30’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।