Wednesday , October 15 2025 12:57 PM
Home / Entertainment / ‘मेरी लाइफ में कुछ मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस से इनसिक्योर हैं…’ Priyanka Chopra ने किया चौंका देने वाला खुलासा!

‘मेरी लाइफ में कुछ मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस से इनसिक्योर हैं…’ Priyanka Chopra ने किया चौंका देने वाला खुलासा!


बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने बॉलीवुड में राजनीति को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। अब उन्होंने सैलरी में समानता और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर बात करते हुए खुलासा किया है कि वो लाइफ में ऐसे पुरुषों को जानती हैं, जो उनकी सक्सेस को लेकर इनसिक्योर हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि वो ऐसे मर्दों को भी जानती हैं, जो उनकी सफलता से खुश हैं।
Priyanka Chopra ने कहा, ‘मेरी लाइफ में कुछ शानदार मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस को लेकर इनसिक्योर नहीं हैं, लेकिन मेरे जीवन में ऐसे पुरुष भी हैं, जो मेरी सफलता को लेकर बहुत असुरक्षित हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पुरुषों ने आजादी इंजॉय की है और फैमिली का लीडर होने के नाते गौरव का आनंद लिया है। ये उनके क्षेत्र के लिए खतरा है, जब एक महिला ऐसा करती है या अगर एक महिला ज्यादा सफल होती है या एक पुरुष घर पर रहता है और महिला काम करने के लिए बाहर जाती है।’
28 अप्रैल को स्ट्रीम होगी ‘सिटाडेल’ – प्रियंका चोपड़ा को अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Citadel में देखा जाएगा। ये 28 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। इससे पहले प्रियंका ने मुंबई में भी शो का प्रमोशन किया था।