Thursday , January 15 2026 9:15 AM
Home / News / अफ्रीका के इस देश में मिला सोने का विशाल भंडार, जमीन के अंदर दबा है 100 टन गोल्‍ड, निकालने की तैयारी शुरू

अफ्रीका के इस देश में मिला सोने का विशाल भंडार, जमीन के अंदर दबा है 100 टन गोल्‍ड, निकालने की तैयारी शुरू


पश्चिम अफ्रीका के कोट डी आइवर में सोने का एक बड़ा भंडार हाथ लगने वाला है, जो देश के उत्तरपूर्वी डोरोपो में जमीन के नीचे दबा हुआ है। अब तक इस भंडार के बारे में सिर्फ बातें होती थीं, लेकिन जल्द ही यह हकीकत में बदलने वाला है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सोने की खदान में 100 टन से ज्यादा स्वर्ण भंडार भरा हुआ है। इसके खनन की योजना बन चुकी है और इसका निर्माण कार्य 2026 से शुरू किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि खदान से सोने का पहला उत्पादन साल 2028 में शुरू होगा।
देश की बदल जाएगी किस्मत – खदान के शुरू होने से हजारों लोग सीधे रोजगार से जुड़ेंगे। यह रिपोर्ट बताती है कि कोट डी आइवर किस तरह से पश्चिम अफ्रीका के सोने के उद्योग में अपनी स्थिति बना रहा है। 100 टन का संभावित आंकड़ा साफ बताता है कि यह कोई छोटा भंडार नहीं है और सरकार इस संसाधन को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण मानती है।
कोट डी आइवर ने शुरू कर दी तैयारी – खास बात यह है कि यह खोज ऐसे खनन क्षेत्र में हुई है, जहां पहले से ही बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है। यह इसलिए मायने रखता है क्योंकि जब क्षेत्र में पहले से ही स्थितियां मौजूद होती हैं, तो बुनियादी ढांचे, सप्लायर और कुशल श्रमिकों को जुटाना आसान होता है।