Tuesday , December 23 2025 6:32 AM
Home / News / आस्ट्रेलिया संसद के बाहर सैंकड़ों शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया संसद के बाहर सैंकड़ों शरणार्थियों ने किया प्रदर्शन


आस्ट्रेलिया में स्थायी संरक्षण वीजा के स्थान पर अस्थायी वीजा व्यवस्था लाए जाने के बाद शरणार्थियों के भविष्य पर मंडरा रही अनिश्चिता को लेकर यहां संसद के बाहर सैंकड़ों शरणार्थियों ने प्रदर्शन किया। ‘रिफ्यूजी एक्शन कोएलिएशन’ के प्रवक्ता इयान रिंतौल ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करने के लिए मेलबर्न से 650 किलोमीटर की दूरी तय कर आए थे।