
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में तूफान के कहर को देखते हुए गुरुवार को 4 हजार लोगों को देश के नॉर्थ आईलैंड में विस्थापित करा दिया गया है। प्रशासन ने तूफान ‘डेबी’ तूफान को देखते हुए ऐसा किया है। इस तूफान के कहर से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रांगीतेकी नदी में उफान आने से कई घरों के जलमग्न होने के बाद नॉर्थ आईलैंड के एडेकुंबे शहर से 2 हजार स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, रंगीतेकी नदी का जलस्तर शुक्रवार से ही घटना शुरू होगा।
न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक, पुलिस इन क्षेत्रों में खाली पड़े घरों में लूटपाट को रोकने के लिए नाव से गश्ती कर रही है। इन शहरों को जाने वाले सभी राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया गया है। तूफान के कहर को देखते यहां गुरुवार को 100 से अधिक स्कूल बंद रहे। जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी है।
तो वहीं तूफान डेबी का वेग इतना शक्तिशाली है कि यह चौथे श्रेणी का तूफान बन चुका है। साथ ही इस तूफान के पर्यटन और कृषि क्षेत्रों में पड़े प्रभावों की वजह से इसे आपदा घोषित कर दिया गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website