
एक तरफ पूरी दुनिया क्रिसमस के जश्न में डूबी है वहीं मध्य फिलिपीन में क्रिसमस के मौके पर तूफान ‘फनफोन’ ने तबाही मचा दी, जिससे कैथॉलिक बहुल देश के लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया। यह तूफान यहां मंगलवार को पहुंचा था। तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया।
तूफान ‘फनफोन’ से मकान तबाह हो गए, पेड़ धाराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए। अभी, किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। बचाव कर्मियों का कहना है कि अभी तक वे तूफान से अलग-थलग पड़ चुके इलाकों में पहुंच नहीं पाए हैं, जहां बाढ़ का पानी भरा है। तूफान ‘फनफोन’ 2013 में यहां आए तूफान ‘हैयान’ से कम शक्तिशाली है, लेकिन यह उसके ही मार्ग पर चन रहा है।
तूफान ‘हैयान’ की चपेट में आने से 7,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में 16,000 से अधिक लोगों ने रात बिताई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website