Thursday , August 7 2025 2:42 PM
Home / News / अमेरिका में तूफान मिल्टन मचाने जा रहा तबाही! फ्लोरिडा में भयानक बाढ़ की चेतावनी, लोगों को इलाका खाली करने को कहा गया

अमेरिका में तूफान मिल्टन मचाने जा रहा तबाही! फ्लोरिडा में भयानक बाढ़ की चेतावनी, लोगों को इलाका खाली करने को कहा गया


अमेरिका में एक विनाशकारी तूफान दस्तक देने वाला है। तूफान मैक्सिकों की खाड़ी से उठा है। यह अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान ऐसे समय में आ रहा है जब दो सप्ताह पहले ही तूफान ‘हेलेन’ ने तबाही मचाई थी। लोगों को निकाला जा रहा है।
अमेरिका में एक विनाशकारी तूफान तबाही मचाने वाला है। तूफान मिल्टन अमेरिका में फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है। थोड़ा कमजोर होने के बावजूद मैक्सिको की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी में श्रेणी 5 का तूफान बना हुआ है। इसके भारी तबाही मचाने की आशंका है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र (NHC) के पूर्वानुमानकर्ताओं ने सोमवार शाम को बताया था, ‘मिल्टन तूफान में फ्लोरिडा के लिए रेकॉर्ड रूप से सबसे विनाशकारी तूफान होने की क्षमता है।’ तूफान के कारण 270 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैं।
फ्लोरिडा के लगभग पूरे पश्चिमी तट पर मंगलवार को तूफान की चेतावनी जारी की गई। बड़े पैमाने पर रेसक्यू मिशन चलाया जा रहा है। टाम्पा की मेयर जेन कैस्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर आप प्रकृति मां से मुकाबला करना चाहते हैं तो वह हमेशा जीतती है।’ CNN के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शहर के लोगों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा, ‘यह सच में विनाशकारी है और मैं बिना किसी नाटकीयता के कहना चाहती हूं कि जिन इलाकों को खाली कराया जा रहा है वहां आप रहना चुनते हैं तो मरने वाले हैं।’
सबसे भयानक तूफान – उन्होंने कहा, ‘ऐसा मैंने अपनी जीवन में कभी नहीं देखा है। मैं आपको बता सकती हूं कि टाम्पा खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए और पले-बढ़े किसी भी व्यक्ति ने ऐसा कुछ नहीं देखा है।’ दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। टाम्पा खाड़ी सहित कुछ क्षेत्रों में 10-15 फीट तक तूफान बढ़ने का अनुमान है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी फिल क्लॉट्जबैक ने कहा, ‘टाम्पा मेट्रो क्षेत्र के लिए तूफान का स्तर विनाशकारी होगा, जिससे निचले इलाकों में पानी भर जाएगा।’
तूफान से मची थी तबाही – टाम्पा अभी भी ‘हेलेन’ तूफान के कारण मची तबाही से उबरने की कोशिश कर रहा है। दो सप्ताह पहले इस तूफान ने भारी तबाही मचाई थी। इस कारण 227 लोगों की मौत हो गई थी। एक सप्ताह बाद तक इस तूफान में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम जारी रहा। बाढ़ जैसे हालातों से बचने के लिए फ्लोरिडा में लोग तैयारी कर रहे हैं। बाढ़ से घरों और मॉल को बचाने के लिए मिट्टी के बैरियर लगाए जा रहे हैं। वहीं सड़कों पर गाड़ियों की लाइन देखी जा सकती है। यह बताता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इलाका छोड़ रहे हैं।