
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘कमांडो 2 : दि ब्लैक मनी ट्रेल’ में नजर आएंगी। अदा ने कहा कि ऊंची हील के जूते में फिल्म के मारधाड़ वाले दृश्यों को करके आनंद आया।
फिल्म में उनकी भूमिका एक एनकांउटर विशेषज्ञ की है। अभिनेत्री अदा लैगिक समानता की पक्षधर हैं। उनका मानना है कि एक पुरुष की तरह नायिका भी मारधाड़ वाले दृश्यों को प्रमाणिकता के साथ कर सकती हैं।
इस फिल्म में वह हैदराबाद की एक लड़की भावना का किरदार निभा रही है, जो मुखर है और बुरे लड़कों की पिटाई करती है।
अदा ने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार काफी झक्की तरह का है। एक छोटे शहर से आने के कारण वह पूरी दुनिया घूमना चाहती है। वह जो भी अपने दिमाग में आता है बिना सोचे ही बोल देती है। मैंने सही तरह से हैदराबादी लहजे के उच्चारण पर ज्यादा मेहनत की है।”
फिल्म ‘कमांडो 2 : दि ब्लैक मनी ट्रेल’ का निर्देशन देवेन भोजानी ने किया है। इसमें ईशा गुप्ता और विद्युत जमवल ने भी अभिनय किया है। यह 3 मार्च को रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website