
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर उनके इस्तीफे से यूक्रेन में शांति आती है या फिर यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है, तो वह खुशी-खुशी अपना पद छोड़ने को तैयार हैं। कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की पर निशाना साधा था।
जेलेंस्की ने इस्तीफे की पेशकश की – कीव: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह अपने देश को नाटो सदस्यता मिलने के बदले तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे। जेलेंस्की का यह बयान तब आया है, जब कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें तानाशाह बताया था। माना जा रहा है कि जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप के गुस्से को शांत करने का दांव है। ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह यूक्रेन की रक्षा के बदले उसके दुर्लभ पृथ्वी खनिज संसाधनों पर अधिकार चाहते हैं, जिस पर दोनों देशों में बातचीत जारी है।
जेलेंस्की ने इस्तीफे पर क्या कहा – ज़ेलेंस्की ने कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर यूक्रेन में शांति होती है, अगर आपको वाकई मेरी पद छोड़ने की जरूरत है, तो मैं तैयार हूं। … मैं इसे नाटो के बदले में दे सकता हूं।” उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह “तुरंत” पद छोड़ देंगे।
ट्रंप ने जेलेंस्की को सुनाई थी खरीखोटी – ट्रंप ने चंद दिनों पहले ट्रूथ सोशल पर लिखा, “जरा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए उकसाया, ताकि वह एक ऐसे युद्ध में जा सके जिसे जीता नहीं जा सकता था, जिसे कभी शुरू ही नहीं करना था, लेकिन एक ऐसा युद्ध जिसे वह अमेरिका और ‘ट्रंप’ के बिना कभी नहीं सुलझा पाएंगे।”
ट्रंप ने जेलेंस्की को बताया था ‘तानाशाह’ – ट्रंप ने यह भी लिखा, “इसके अलावा, जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि हमने उन्हें जो पैसा भेजा था, उसका आधा हिस्सा ‘गायब’ है। वह चुनाव कराने से इनकार करते हैं, यूक्रेनी पोल में उनका प्रदर्शन बहुत कम है, और एकमात्र चीज जिसमें वह अच्छे थे, वह था बाइडन को ‘बाजे की तरह’ बजाना।” ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा, “चुनावों के बिना तानाशाह, जेलेंस्की को बेहतर होगा कि वह जल्दी से जल्दी आगे बढ़ें, नहीं तो उनके पास कोई देश नहीं बचेगा।”
Home / News / नाटो सदस्यता के बदले राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हूं… जेलेंस्की ने दिया ऑफर, क्या नरम पड़ेंगे ट्रंप?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website