
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख शेख रशीद अहमद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुर्री मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है। रशीद को इमरान के करीबी के रूप में जाना जाता है। हालांकि रशीद और उनके भतीजे ने पुलिस के बयान का खंडन करते हुए कहा कि अधिकारियों ने उन्हें मोटरवे के बजाय रावलपिंडी स्थित उनके घर से हिरासत में लिया। इससे पहले इमरान के एक और करीबी पीटीआई नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) रावलपिंडी डिवीजन के अध्यक्ष राजा इनायत उर रहमान ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में रशीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रशीद ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पीटीआई चीफ की हत्या की साजिश रच रहे हैं। खुद इमरान खान जनवरी में आरोप लगाया था कि जरदारी उनके खिलाफ हत्या की साजिश रच रहे हैं और इसके लिए धन मुहैया करा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने ‘आतंकवादियों’ को काम पर रखा है।
पीपीपी ने इमरान को भेजा था कानूनी नोटिस – पीटीआई चीफ ने आरोप लगाया था, ‘इस साजिश के पीछे जरदारी हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत पैसा कमाया है और उस पैसे को आतंकवादियों में निवेश किया है और एक उग्रवादी संगठन को काम पर रखा है।’ हालांकि पीपीपी ने इन आरोपों को खारिज किया था और खान को कानूनी नोटिस भेजा था। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की खबर के अनुसार, मुरी पुलिस ने पहले उन्हें गिरफ्तार किया और बाद में इस्लामाबाद पुलिस को सौंप दिया, जहां से उन्हें आबपारा पुलिस स्टेशन, जहां मामला दर्ज किया गया था, शिफ्ट कर दिया गया।
‘इमरान के साथ खड़ा हूं, यही जुर्म है’ – शेख रशीद ने आरोप लगाया कि कम से कम ‘100 से 200 हथियारबंद लोगों’ ने उनके घर पर छापा मारा। अपनी गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बात करते हुए रशीद ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ ‘अन्याय’ किया और उन्हें मोटरवे से गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें उनके आवास से हिरासत में लिया है। रशीद बोले कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरा अपराध यह है कि मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं। मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं लेकिन मुझ पर कभी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website