Friday , October 11 2024 3:24 PM
Home / Entertainment / मैं बहुत ज्यादा प्यार में हूं: हीदी क्लम

मैं बहुत ज्यादा प्यार में हूं: हीदी क्लम

hidi1

लॉस एंजलिस: मॉडल हीदी क्लम दीवानगी की हद तक अपने ब्वॉयफ्रैंड विटो सचनबेल के प्यार में डूबी हुई हैं। ई ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जर्मनी की 42 वर्र्षीय मॉडल 2014 की शुरूआत से सचनबेल के साथ डेटिंग कर रही हैं।

क्लम ने कहा, ‘‘मैं बहुत ज्यादा प्यार में डूबी हुई हूं।’’ ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ की स्टार ने कहा कि सचनबेल का पूरा व्यक्तित्व उन्हें आकर्षित करता है।